Headlines
Loading...
|
 छत्तीसगढ़ी बोलना कैसे सीखें ? छत्तीसगढ़ी भाषा । Learning chhattisagrhi language।

छत्तीसगढ़ी बोलना कैसे सीखें ? छत्तीसगढ़ी भाषा । Learning chhattisagrhi language।

MSATaiyari

छत्तीसगढ़ी बोलना कैसे सीखें ?



छत्तीसगढ़ी बड़ी ही सरल भाषा है । जो हिन्दी बोलना जानता है उसे छत्तीसगढ़ी बोलने, सीखने और लिखने में कोई समस्या नहीं होती है । यदि आपने ठान लिया है कि आप पूर्वी हिन्दी की प्रमुख भाषा ‘छत्तीसगढ़ी’ में रचा-पची संस्कृति, साहित्यिक वैभव को जानना चाहते हैं तो हम आपका स्वागत करते हैं । प्रतिदिन मात्र एक घंटा समय देकर आप यह भाषा बोलने, समझने एवं पढने तथा लिखने में पारंगत हो सकते हैं । हम प्रतिदिन एक पाठ पढ़ा करेंगे । देखते ही देखते 15-20 दिन में आप हमसे भी अधिक अच्छा छत्तीसगढ़ी बोलना सीख जायेंगे । यह हमारा विश्वास ही है । शुभस्य शीघ्रम् । क्यों न आज जी से हम शुरू कर दें ।
आज हम छत्तीसगढ़ी के महत्वपूर्ण शब्दों से परिचित होते हैं । तो चलिए नाः-




पहला दिन

Learning chhattisagrhi language।

हिन्दी  ! छत्तीसगढ़ी

🔸पिता – दादा, सियान, बाबू
🔸माँ - दाई, महतारी, माँ
🔸दादा - बबा
🔸नाना - बबा ,नाना ,ममा ददा
🔸दादी – बूढ़ीदाई, दादी
🔸नानी – ममादई
🔸चाची - काकी
🔸ताऊ - बड़ा ददा
मित्रता के आधार पर – फूल ददा, मितनहा ददा,
महापरसाद
🔸ताई – बड़े दाई, फूल दाई, मितनहा
एक ही नाम होने पर - सहिना ददा, सहिना दाई
मित्र – सहिनाव, संगी
🔸पुत्र - बाबू, बड़े बाबू (लइका)
🔸प्रथम पुत्र - पहिलावत लइका
🔸पुत्री - नोनी, बड़े छोकरी, बड़े नोनी
🔸जेठ – कुरा ससुर, डेर ससुर
🔸देवर - देवर
🔸बड़ा साला - डेर सारा
🔸बड़ी साली – डेर सारी
🔸बुआ - फूफू
🔸बूआ का पति - फूफा

अभिवादन :


🔸(उम्र में बड़े रिश्तेदार या अन्य) प्रणाम, नमस्कार – पाँव परत हौं, पा लागी!

🔸(बराबरी मित्र) नमस्ते, नमस्कार – राम –राम जोहार
🔸(आशीर्वाद )खुश रहो, आयुष्मान, जीते रहो – खुसी रहौ, जियत रहौ ,अम्मर रहौ ।
🔸प्रणाम पापा, - बाबूजी-पाँव परत हौं ददा, बाबू
🔸प्रणाम ददा जी - पा लागी ददा
🔸प्रणाम ताऊ जी – पा लागी बड़ ददा
🔸प्रणाम माँ (पुरुष द्वारा) - पा लागी दाई, (माँ)
🔸प्रणाम माँ (स्त्री द्वारा) – पाँव परत हौं दाई
🔸प्रणाम (चाचा, मामा, नाना, अन्य संबंधी) - पा लागी कका, ममा, नना,फूफू आदि ।
🔸प्रणाम माँ ,नानी,दादी,चाची, ताई, बुआ, मामी - पाँर परत हौं दाई, काकी,फूफू,मामी
🔸प्रणाम चाचा जी (एक नाम वाले हों) – पा लागी सहिना कका ,ददा फूफा
🔸पाँ परत हौं सहिना दाई फूल दाई
🔸प्रणाम नमस्कार मित्र (या नाम से संबोधन) – राम-राम मितान, राम-राम संगी

गैर- संबंधी बुजुर्ग :


🔸प्रणाम (नमस्कार),चाचा जी,दादाजी, भाई साहब -पा लागी कका, ददा,बड़ेददा सियान, भाई
🔸समकक्ष-नमस्कार – मित्र राम-राम मितान, संगी, संगवारी

गुरु, पुजारी, ब्राह्मणः


🔸प्रणाम गुरुजी, सर - पा लागी गुरुजी
🔸प्रणाम पंडित जी,महराज - पालागी महराज, पा लागी बाम्हन देंवता


अधिकारी / प्रतिष्ठित वर्ग या अन्य आदरणीय व्यक्तिः


🔸साहब राम-राम – राम-राम साहेब
🔸राम-राम बाबू जी – राम-राम बड़े बाबू
🔸राम-राम साहब – राम-राम पंच, रसपंच
या नमस्ते,नमस्कार,साहब – राम-राम गुरुजी, राम – राम मितान, राम-राम जँवारा / संगी

आशीर्वाद / आशीर्वचनः


🔸खुस रहो / जीते रहो /जीती रहो / बेटा / बेदी - खुसी रह / जियत रह बेटा / बेदी
🔸चिरंजीव रहो.- अम्मर रह
🔸आयुष्मान-भव – मस्त रह
🔸सौभाग्यवती भव- तोर चुरी अम्मर रहै
🔸सदा सुहागन रहो – एँहवाती रह, तोर सदा देवारी रहें।

सामान्य शिष्टाचारः


🔸आइए –बाबाजी, काका जी ,वैठिए – आवौ, आवौ गा, कका ,बबा, सब बने –बने हौ न
🔸आसन ग्रहण करें- आवौ बइठो
🔸कैसे हो –सब राजी-खुशी है न – कइसे हस गा, सब बने-बने हौ न
🔸कैसे हैं ? हमारी याद आती है न
🔸बहुत दिनों बाद दर्शन दिए, क्या बात है ? - कइसे हौ,हमर सुरता आथे न, अड़बड़ दिन मा आए हौ, का बात हे ?
🔸याद नहीं आती क्या- सुरता नई आवय का
आते रहा करें- अइसने दया-मया राखौ, आए करौ
बड़ी कृपा की बडी किरपा करौ
लाओ पानी-वानी साहब के लिए- लान रे पानी-वनी साहेब बर
भोजन का समय हो गया, खा के जाइये- खाय के बेरा हो गै हे,खा-पी के जाहौ

आदरसूचकः

🔸आप - तुमन, तूँ मन, तूँ
🔸आप बताइए- तुमन या तूँ बतावौ
🔸आप ने कहा- तुमन कहौ
🔸तुम बैठ जाओ- तैं बइठ जा
🔸तुम भाग जाओ- तैं भाग जा, तैं हट जा
🔸आप कहें (स्त्री)- तुमन कहौ (ओ)
🔸आप कहें (पुरूष)- तुमन कहौ जी, गा
🔸आपका क्या नाम है- तुँहर का नाव आय
🔸आप कहाँ रहते हैं- तुमन केती रहिथव
तुमन कहाँ रहिथौ
🔸मैं क्या मदद कर सकता हूँ- मैं तुँहर बर का करे सकत हौं
🔸कृपया संकोच न करें- सकुचावौ झन
🔸साफ़-साफ़ बता दें- फरी-फरी बता दौ
🔸ठीक है मैं देखूँगा- ठीक हे, मैं देखिहंव
🔸आप कल आइए- तुमन काली आवौ

त संगवारी हो ऐ  हरे हमर छत्तीसगढ़ी भाखा जेंला आप मन ला बताएं के प्रयास करें हाव जेन्हा हमर गांव निवासी ग्राम मे प्रमुख रुप से ए भासा ला बोलथन।। या बोले जाथे।। 

त अब मिल्बो आने वाले पोस्ट में।। 
 

I Am Sanjay Patel MSATAIYARI.co.in Par Aap Sabhi ka Savvagat hai Ham Aap ke Liye ye Website Par Hindi [chhattisgarhi]me Technology ,Rochak Jankari.Online Paisa Kaise Kamaye,Aap ki Rojmarra se Judi Sari Baate ko Daily Share Karte Hai DHAYAN DE:- Ham Apni Taraf se Aapako Apne Website Par Best and Bilkul Sahi Jannkari Dene Ki Koshish Karte Hai !!!!! THANK YOU !!!

10 टिप्‍पणियां

  1. छत्तीसगढ़ी भाषा कैसे सीखें पर आपका सिर्फ पहले दिन का ब्लॉग ही उपलब्ध है
    क्या आगे ये ब्लॉग बंद हो गया है।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. धन्यवाद आपका कॉमेंट देने के लिए।

      आप हमारे साइट में 4 पेज और अपलोड किए हैं छत्तीसगढ़ी भाषा के वो जाके पढ़े।

      हटाएं
  2. मैं भी सीखना चाहता हूं मैं रहता चंडीगढ़ में हूँ और मुझे सीखनी है भाषा तो प्लीज कोई सीखा सकता है

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आप हमारे साइट पर बने रहें हम छत्तीसगढ़ी भाषा में ही आर्टिकल डालेंगे।

      हटाएं

Hello
Wellcome to my website
Please daily visit now

1