बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल की फिल्म जाट 10 अप्रैल को रिलीज़ हुई थी। सनी के इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पांस मिला हैं।
100 करोड़ से ज्यादा कमाई करके हिट हो चुकी है सनी देओल की जाट। वही जाट हिट होते ही सनी देओल ने फिर से बॉर्डर 2 की शुटिंग शुरू कर दिया हैं।
कुछ महीनों पहले बॉर्डर 2 की शुटिंग शुरू हुई थी। वही अब नये शेड्यूल की शुटिंग शुरू हो चुकी हैं। इन दिनों बहुत ही खुबसूरत जगह पर हो रही है बॉर्डर 2 की शुटिंग। हाल ही में बॉर्डर 2 की शुटिंग करने इस खुबसूरत जगह पर सनी देओल पहुंचे थे।
बता दे इन दिनों देहरादून में हो रही है बॉर्डर 2 की शुटिंग। सनी कुछ दिन पहले देहरादून में पहुंचे थे। देहरादून पहुंचने के बाद सनी ने बॉर्डर 2 की शुटिंग शुरू भी कर दिया हैं। इसी बीच बॉर्डर 2 के सेट से एक वीडियो शेयर करके सनी देओल ने बताया कि प्रोड्यूसर चिंतित है। दरअसल शुटिंग के दौरान अचानक बारिश शुरू हो जाती हैं।
बारिश के वजह से कुछ समय के लिए शुटिंग रोक दिया जाता हैं। ऐसे में प्रोड्यूसर को शुटिंग की चिंता होने लगती हैं। इसपर सनी चिंतित प्रोड्यूसर को भरोसा दिलाते हुए सनी प्रोड्यूसर से कहते है घबराना मत, जब तक फिल्म पूरी नहीं होती, मैं यहीं हूं।
Hello
Wellcome to my website
Please daily visit now